2 mins read

एलपीजी की बिक्री अब 90 फीसदी रियायती दर पर

एलपीजी की बिक्री अब 90 फीसदी रियायती दर पर.घरेलू एलपीजी कनेक्शन पर रियायती सिलेंडरों की संख्या सीमित किए जाने के बावजूद चालू वित्तीय वर्ष में 90 फीसदी एलपीजी की बिक्री रियायती दर पर होगी। पेट्रोलियम राज्य मंत्री पनाबाका लक्ष्मी ने लोकसभा में इसकी लिखित जानकारी दी है। उन्होंने हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुमानों का हवाला देते हुए संसद को यह जानकारी पेश की है।

lpg-cylinder-50fd9f63be249_l

लिखित जवाब में यह कहा गया है कि मौजूदा समय में प्रत्येक घरेलू कनेक्शन पर नौ रियायती सिलेंडर देने का प्रावधान किया गया है। इससे 90 फीसदी सिलेंडरों की बिक्री सब्सिडी प्राप्त दर पर होगी। जबकि सालाना 10 फीसदी सिलेंडरों बिक्री ही बाजार मूल्य पर हो सकेगी। तेल कंपनियों का यह अनुमान खपत के पुराने आंकड़ों को देखते हुए जाहिर किया गया है।